
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में पंजाब किंग्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. टीम के 24 साल के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक इस लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है. मंगलवार, 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी कमाल की पारी खेली.
लखनऊ में खेले गए इस मैच में उन्होंने सिर्फ 34 गेंद पर 69 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से टीम ने 8 विकेट से मैच जीता. उनकी इस पारी की खूब तारीफ हो रही है.
इस युवा बल्लेबाज की खासियत है कि वह बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं. 66 रन की अपनी पारी में भी उन्होने 9 चौके और तीन छक्के लगाए. और उन्होंने पंजाब किंग्स के उन्हें आईपीएल मेगा-ऑक्शन से पहले रीटेन करने के फैसले को सही साबित किया.
टीम इंडिया के पूर्व स्टार युवराज सिंह ने भी आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह के फॉर्म और विकास की तारीफ की है. युवराज ने भी घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया. युवराज अकसर सोशल मीडिया पर युवा क्रिकेटर्स की तारीफ करते रहते हैं.
उन्होंने एक्स पर प्रभसिमरन के खेल में हुए इस विकास की तारीफ की. और इसका श्रेय घरेलू क्रिकेट में उनके जबर्दस्त प्रदर्शन को भी सराहा. इसे भी पढ़ें: टीम की जीत का असली मंत्र बता गए श्रेयस अय्यर, बोले- सही कॉम्बिनेशन नहीं बल्कि.
..प्रभसिमरन पर क्या कहा युवराज ने‘प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में अपने खेल में बहुत सुधार किया और अब नतीजे आईपीएल में नजर आ रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में अपनी पारी को कैसे बनाया जाता है यह उसका नजारा था. उन्हें कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पंजाब किंग्स के लिए लक्ष्य हासिल करना चाहिए था. ‘Huge improvement this season by @prabhsimran01 in domestic cricket , now results are showing in the @IPL ! Good composure how to build and innings in t20 .
Should chase the target down for @PunjabKingsIPL along with the in form skipper @ShreyasIyer15 #LSGvsPBKS— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 1, 2025पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह को किया था रीटेनआईपीएल में प्रभसिमरन सिंह का सफर बहुत अच्छा रहा है. पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन से पहले रीटेन किया था और इसमें से एक प्रभसिमरन सिंह थे. टी20 क्रिकेट में प्रभसिमरन तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.
और इसी ने उन्हें टॉप ऑर्डर का एक अहम हिस्सा बनाया है. पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी में चार करोड़ रुपये निवेश किए हैं. और इस युवा बल्लेबाज ने इसे सही भी साबित किया है.
आईपीएल में खेले 89 मैचों में उन्होंने 2 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2378 रन 30.88 के औसत और 145.
35 के स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं.क्या रहा मैच का हालपहले पंजाब किंग्स के लिए पेसर अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन किया. और इसके बाद के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक से 8 विकेट से जीत हासिल की.
सुपर जाइंट्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों से 69 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी तेज बल्लेबाजी की. उन्होंने 30 गेंद पर चार छ्क्के और तीन चौके लगाते हुए 52 रन बनाए.
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. इस साझेदारी के दम पर पंजाब ने सिर्फ 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
अय्यर ने निहाल वढेरा (नाबाद 43, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.The post Yuvraj Singh Praised Prabhsimran Singh For his Improvement in Cricket After latter Scored Half Century Against Lucknow Super Giants appeared first on Cricket Country..