wtc points table after Indian team lost from new Zealand 2nd test in pune

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है. The post wtc points table after Indian team lost from new Zealand 2nd test in pune appeared first on Cricket Country.

featured-image

पुणे में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से बुरी तरह से हराकर टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. यह न्यूजीलैंड की भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीत है. पुणे में मिली इस करारी हार के बाद भारत को WTC प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा नुकसान हुआ है.

भारत को इस हार का बड़ा खामियाजा प्वाइंट्स टेबल पर हुआ है. हम आपको बताएंगे भारत की हार के बाद प्वाइंट्स टेबल सभी टीमों की स्थिति क्या है. भारत को हुआ बड़ा नुकसान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर भारत पुणे टेस्ट में हार के पहले नंबर 1 की पोजिशन पर कायम थी.



भारत नंबर पर अब भी काबिज है लेकिन टीम को बड़ा नुकसान पीसीटी पर हुआ है. पुणे टेस्ट के पहले भारत की डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल पर पीसीटी 68.06 थी जो अब घटकर 62.

82 हो गई है. भारत के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. कंगारू टीम की पीसीटी 62.

50 है. ऑस्ट्रेलिया इस मामले में भारत के काफी नजदीक पहुंच गया है. भारत को जहां पीसीटी में नुकसान हुआ है.

वहीं न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी टेस्ट जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ. कीवी टीम 50 पीसीटी और 60 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज हो गई है. न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान ने भी आज इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले हराकर टेस्ट सीरीज जीती है.

पाकिस्तान को भी इस जीत के बाद डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल पर फायदा हुआ है. टीम 33.33 पीसीटी और 40 अंक के साथ सातवें स्थान पर काबिज हो गई है.

12 साल बाद भारत को घर में मिली हार आपको बता दें कि भारतीय टीम को 12 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम पिछले 12 साल से अपने घर में अजेय बनी हुई थी. हालांकि भारत के इस अजेय रथ को न्यूजीलैंड ने रोक दिया है और वह पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो गई है.

.