Worlds richest cricketer Aryaman Birla retires at the age of 27

आर्यमन बिड़ला ने नौ फर्स्ट क्लास मैचों की 16 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 414 रन बनाए. इसके अलावा लिस्ट ए के चार मैच में उन्होंने 36 रन बनाए. वह आखिरी बार 2019 में खेलते नजर आए थेThe post Worlds richest cricketer Aryaman Birla retires at the age of 27 appeared first on Cricket Country.

featured-image

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर आर्यमान बिड़ला ने महज 27 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनका क्रिकेट करियर महज दो साल ही चला. भारत के युवा बल्लेबाज आर्यमान बिड़ला की संपति करीब 70 हजार करोड़ की है.

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर संपत्ति के मामले में उनके आसपास भी नहीं हैं. आर्यमान बिड़ला ने साल 2019 में मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक लिया था. मंगलवार को उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की.



घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आर्यमन बिड़ला को टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल सका था. 2019 में खेला था आखिरी मैच आर्यमान ने 2017 में मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहले मैच में ही उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और नौ मैचों की 16 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 414 रन बनाए.

कोलकाता के इडेन गार्डेन के मैदान में उनके नाम शतक है, इस शतक की बदौलत उन्होंने बंगाल को ड्रॉ खेलने के लिए मजबूर किया था. इसके अलावा लिस्ट ए के चार मैच में उन्होंने 36 रन बनाए. वह आखिरी बार 2019 में खेलते नजर आए थे.

वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए थे, मगर उन्हें आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. चोट और मानसिक स्वास्थ्य की वजह से उन्होंने 2019 में ब्रेक लेने का फैसला लिया था. 70 हजार करोड़ की संपति आर्यमान बिड़ला सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी है.

आर्यमान बिड़ला के पास करीब 70000 हजार करोड़ की प्रोपर्टी है. वह अकेले आईपीएल टीम खरीदने की क्षमता रखते हैं. मगर उनका क्रिकेट करियर सिर्फ दो साल (2017-2019) ही चल पाया.

इस वजह से लिया फैसला आर्यमन बिड़ला मशहूर उद्योगपति मंगलम बिड़ला के बेटे हैं और उन्होंने पिता की व्यवसायिक विरासत को बढ़ाने के लिए क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला लिया है..