करुण नायर (Karun Nair) रविवार को जबर्दस्त रंग में थे. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में इस बल्लेबाज ने सिर्फ 40 गेंद पर 89 रन की पारी खेली. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने धमाकेदार पारी खेली.
हालांकि उनकी यह पारी भी अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम को जीत नहीं दिला पाई. और 206 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली को 12 रन से हार मिली. साल 2022 के बाद पहली बार आईपीएल खेल रहे करुण ने अपनी ओर से पूरा जोर लगाया लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम जो पटरी से उतरी और जरूरी स्कोर हासिल नहीं कर पाई.
नायर के लिए इस हार को पचा पाना आसान नहीं था. 33 साल के इस बल्लेबाज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पारी को लेकर बात की. नायर पारी की दूसरी गेंद पर ही बल्लेबाजी करने उतर आए थे.
जैक फ्रेजर-मैकगर्क खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. नायर ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े. हालांकि नायर की पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हम मैच जीतने के लिए खेलते हैं. तो इस बात को लेकर निराशा है. और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने कितने रन बनाए, अगर टीम नहीं जीतती है तो इस बात का कोई मतलब नहीं है.
टीम का जीतना बहुत जरूरी था. और ऐसा नहीं हुआ. लेकिन यह एक नई सीख है.
हम आगे बढ़ेंगे और मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा ही प्रदर्शन करता रहूंगा और हम जीतेंगे.’नायर ने आगे कहा, ‘मेरी पारी के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं क्योंकि मैं अच्छा खेला लेकिन मैं मैच खत्म नहीं कर पाया. तो इस बात को लेकर निराशा है.
’इसे भी पढ़ें- DC vs MI: फुल स्पीड में थी ‘राजधानी एक्सप्रेस’, फिर एक जादुई गेंद से पलट गया मैचदिल्ली का स्कोर एक समय पर 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन था. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार विकेट खोए और अगले नौ बल्लेबाज सिर्फ 73 रन ही बना सके.
करुण ने कहा कि उनकी टीम ने नियमित अंतराल विकेट खोए और इसी से मैच बदल गया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को भी श्रेय दिया. जिन्होंने घरेलू टीम को दबाव में डाल दिया.
करुण ने कहा, ‘बेशक, सेट बल्लेबाज के लिए खेलना नए बल्लेबाज के मुकाबले आसान था. तो यह जरूरी था कि सेट बल्लेबाज रन बनाए. हमने नियमित अंतराल पर विकेट खोए.
तो आखिर में यह हमारे लिए मुश्किल हो गया. लेकिन, इसके बाद भी मुंबई ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में रखा.’The post What Karun Nair said about his batting after MI BEAT DC at Arun Jaitley Cricket Stadium appeared first on Cricket Country.
.
Sports
What Karun Nair said about his batting after MI BEAT DC at Arun Jaitley Cricket Stadium

करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 89 रन की पारी खेली. जब तक वह क्रीज पर थे दिल्ली की जीत पक्की लग रही थी. लेकिन जैसे ही यह बल्लेबाज आउट हुआ मैच का रुख पलट गया. The post What Karun Nair said about his batting after MI BEAT DC at Arun Jaitley Cricket Stadium appeared first on Cricket Country.