चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि इस बात को लेकर बोर्ड का नजरिया बिलकुल साफ है कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा वह बराबरी के आधार पर होगाा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी 29 नवंबर शुक्रवार को एक वर्चुअल मीटिंग करेगी.
और इसमें शायद वोटिंग हो सकती है. नकवी े कहा कि वह लगातार आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कली के साथ संपर्क में हैं. और पीसीबी में उनकी टीम आईसीसी से बात कर रही थी.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक गुरुवार रात 1 बजे (28 नवंबर) को नकवी ने लाहौर के कज्जाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, ‘हमारा रुख बिलकुल साफ है. मैं वायदा करता हूं कि हम वही करेंगे, जो पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा.
मैं लगातार आईसीसी के चेयरमैन से बात कर रहा हूं और मेरी टीम आईसीसी से संपर्क में है. हमारा रुख अब भी साफ है कि यह मंजूर नहीं है कि हम तो भारत में क्रिकेट खेलें लेकिन वे यहां नहीं आएं. जो भी होगा, वह बराबरी के आधार पर होगा.
हमने आईसीसी को बिलकुल स्पषट बता दिया है, और जो भी होगा वह हम आपको बताएंगे.’ चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होना है. लेकिन भारत ने आईसीसी को साफ बता दिया है कि सुरक्षा कारणों से वह पाकिस्तान नहीं जाएगा.
बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में ही आईसीसी को बता दिया था कि सरकार ने उसे पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है. नकवी पहले भी हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बाकी सभी मैचों की तो मेजबानी करे लेकिन भारत के मैच पाकिस्तान में होने के बजाय कहीं और हों.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह इस रविवार को आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं. नकवी ने उम्मीद जताई कि अब शाह आईसीसी के फायदे की बात सोचेंगे. उन्होंने कहा, ‘जय शाह दिसंबर में पदभार संभालेंगे.
मुझे पूरा यकीन है कि एक बार वह बीसीसीआई से आईसीसी में जाएंगे तो वह आईसीसी के फायदे की बात सोचेंगे. और यही उन्हें करना चाहिए. जब भी कोई व्यक्ति इस पद को संभाले तो उसे सिर्फ उस संगठन के लाभ की बात सोचनी चाहिए.
’ नकवी ने यह भी कहा कि बैठक में पाकिस्तान का लक्ष्य सिर्फ फाइनैंशनल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे वायदा करता हूं कि हम अपने अधिकार सिर्फ ज्यादा पैसे के लिए नहीं बेचेंगे. यह कभी नहीं होगा.
लेकिन हम वही करेंगे जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा.’.
Sports
We Will Do Whatever is good for pakistan cricket says PCB Chief Mohsin Naqvi on ICC Champions Trophy Host
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर जो भी फैसला लेंगे वह बराबरी के आधार पर होगा. उन्होंने कहा कि यह नामंजूर है कि पाकिस्तान भारत में खेलने जाए और वे उनके देश में न जाएं. The post We Will Do Whatever is good for pakistan cricket says PCB Chief Mohsin Naqvi on ICC Champions Trophy Host appeared first on Cricket Country.