WATCH Digvesh Rathi New Celebration Gesture After dismissing Sunil Narine at Kolkata

featured-image

लखनऊ सुपर जायंट्स के कलाई के स्पिनर दिग्वेश राठी अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन को लेकर विवादों में रहे हैं. इस वजह से उन पर जुर्माना भी लग चुका है. लेकिन वह इसी सेलिब्रेशन के नए-नए अंदाज तलाशते रहते हैं. मंगलवार, 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेले गए मैच में उन्होंने...The post WATCH Digvesh Rathi New Celebration Gesture After dismissing Sunil Narine at Kolkata appeared first on Cricket Country.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कलाई के स्पिनर दिग्वेश राठी अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन को लेकर विवादों में रहे हैं. इस वजह से उन पर जुर्माना भी लग चुका है. लेकिन वह इसी सेलिब्रेशन के नए-नए अंदाज तलाशते रहते हैं.

मंगलवार, 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेले गए मैच में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में कामयाबी हासिल की. और फिर इस अंदाज में जश्न मनाया.इस कलाई के स्पिनर के अपने आदर्श सुनील नरेन 30 (13) को आउट किया.



नरेन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए. विकेट लेने के बाद राठी ने सेलिब्रेशन का नया तरीका अपनाया. और मैदान पर ही सिग्नेचर करने का जेश्चर किया.

राठी पर दो बार नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद उन्होंने यह सेलिब्रेशन दोहराया था. इसके बाद 25 साल के इस स्पिनर को आईपीएल के नियम-कायदों को तोड़ने के लिए मैच फीस का 50 का जुर्माना लगाया गया था.

यह इस स्पिनर का लेवल 1 के कानून का उल्लंघन था. इसके साथ ही उनके डिमैरिट अंकों की संख्या दो पर पहुंच गई थी. इससे पहले, पहला डिमैरिट अंक उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद मिला था.

Instant impact! 💥👍🏻#DigveshRathi comes into the attack and gets the wicket of his idol, #SunilNarine! 🙌🏻Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RsBcA7HaAO #IPLonJioStar 👉 #KKRvLSG | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.

com/AkNVKFeQtw— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर शहबाज अहमद ने उम्मीद जताई थी कि राठी इस सेलिब्रेशन को नहीं दोहराएंगे क्योंकि वह सस्पेंड होने के करीब है. इस स्पिनर ने अपने साथी खिलाड़ी की बात को माना और सेलिब्रेशन को लेकर नया तरीका निकाला.इस बीच, राठी इस सीजन में अच्छे फॉर्म में हैं.

उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट लिए हैं. उनका औसत 18.14 का है और इकॉनमी 7.

47 का है. लखनऊ के पहले ही मैच में वह अच्छे रंग में दिखे और 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 30 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जितवा पाए.

The post WATCH Digvesh Rathi New Celebration Gesture After dismissing Sunil Narine at Kolkata appeared first on Cricket Country..