वीवीएस लक्ष्मण भारत के साउथ दौरे पर टीम के मुख्य कोच होंगे. भारत को साउथ अफ्रीका में चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. और इस सीरीज के लिए लक्ष्मण टीम के अंतरिम कोच होंगे.
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे. क्रिकबज ने बीसीसीआई में अपने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. चार मैचों की सीरीज पहले नहीं खेली जानी थी.
लेकिन बाद भी बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच हुई बातचीत के बाद इसे करवाना तय हुआ. भारतीय टीम डरबन, ग्वेबेरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में मैच खेलेगी. ये मैच 8, 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे.
टीम 4 दिसंबर को भारत से रवाना होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10-11 नवंबर को भारतीय टीम की रवानगी होगी. लक्ष्मण के साथ कोचिंग स्टाफ भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का होगा.
यानी लक्ष्मण के साथ साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानितकर और सुभाशीष घोष भी होंगे. बहुतुले (हेड कोच), कानितकर (बैटिंग कोच) और घोष (फील्डिंग कोच) के रूप में हाल ही में ओमान में हुए इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम के साथ थे. इनके साथ सौराष्ट्र के सितांशु कोटक और मजहर मोईडू भी शामिल थे.
ये दोनों रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारत-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भी जाएगे. टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक , आवेश खान, यश दयाल।.
Sports
VVS Laxman will be coach of indian team on South Africa T20I Series
भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. इस पर टीम के कोच गौतम गंभीर साथ नहीं होंगे. The post VVS Laxman will be coach of indian team on South Africa T20I Series appeared first on Cricket Country.