Virender Sehwag brutally trolled ms dhoni after his batting against kkr video goes viral

featured-image

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी पर तीखा हमला बोला है. The post Virender Sehwag brutally trolled ms dhoni after his batting against kkr video goes viral appeared first on Cricket Country.

Virender Sehwag Troll MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में अब तक का हाल बेहाल ही रहा है. टीम लगातार मिल रही हार से अब तक उबर नहीं पाई है. चेन्नई को शुक्रवार को अपने घर चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इस मैच में केकेआर के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल नजर आई. सीएसके के लिए कप्तानी में कमबैक करने वाले महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी मैच में नहीं चल पाया. जिसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी पर तीखा हमला बोला है.



सहवाग ने धोनी को लेकर जो कहा है उसे सुन माही के फैंस को मिर्ची लगेगी.सहवाग ने धोनी पर बोला हमलाकेकेआर से मिली हार के बाद वीरेंद्र सहवाग पोस्ट मैच शो का हिस्सा थे. इस शो के दौरान एंकर ने सहवाग से पूछा कि अगर धोनी मैच में थोड़ी देर रहते और बल्लेबाजी करते तो क्या मैच में कुछ अलग दिख सकता है.

इस पर जवाब देते हुए सहवाग ने सीधे कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है. अगर धोनी आउट नहीं भी होते तो वह ज्यादा से ज्यादा टीम को 130 रन तक पहुंचा पाते. केकेआर की टीम ने 104 का टारगेट 10.

1 ओवर में हासिल कर लिया. हम अभी के बजात वैसे में 11.30 बजे लाइव आते.

बस यही अंतर होता.’viru bhai unreal cooking 😭pic.twitter.

com/kF45xpsGyS— psyduck (@seventhsniper) April 11, 2025धोनी का बल्ला भी रहा फ्लॉपमहेंद्र सिंह धोनी केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए. हालांकि जब धोनी आए थे उस वक्त भी 5 ओवर शेष थे. हालांकि धोनी मुकाबले में बल्ले से कुछ बड़ा कमाल नहीं कर पाए और 4 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बन गए.

अब धोनी अगले मैच से टीम की कैसे वापसी कराते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. फैंस को अब भी भरोसा है कि महेंद्र सिंह धोनी सीएसके की वापसी कराएंगे और टीम को प्लेऑफ में पहुंचा कर रखेंगे.The post Virender Sehwag brutally trolled ms dhoni after his batting against kkr video goes viral appeared first on Cricket Country.

.