न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में विराट कोहली असफल रहे. पूर्व भारतीय कप्तान सिर्फ एक रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर का शिकार बने. कोहली सैंटनर की एक फुल टॉस गेंद को स्वीप करने गए लेकिन वह इस पर चूक गए और गेंद जाकर मिडल-स्टंप पर लगी.
कोहली के चेहरे पर आउट होने के बाद निराशा साफ देखी जा सकती थी. लेकिन एक बार फिर फिरकी गेंदबाजों के सामने कोहली की नाकामी नजर आई. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जाने वाले कोहली पहले भी फिरकी गेंदबाजों के जाल में फंसते हुए देखे जा सकते हैं.
कोहली ने साल 2021 से कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में बहुत शांत रहा है. वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. कोहली ने 30 टेस्ट की 51 पारियों में 1700 रन ही बना पाए हैं.
इस दौरान कोहली ने 34.69 के औसत से ही रन बनाए हैं. कोहली ने सिर्फ दो ही सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज को अपने इस तरह के प्रदर्शन के चलते लगातार आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज इस अर्से में सिर्फ छह छक्के लगाए हैं. स्पिनर्स के खिलाफ एशिया में तो कोहली का प्रदर्शन और भी खराब हो जाता है.
वह 26 पारियों में सिर्फ 606 रन ही बना सके हैं. कोहली का इस दौरान बल्लेबाजी औसत 28.85 का रहा.
और 21 बार वह उनका शिकार हुए. कोहली का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान सिर्फ 49.67 का रहा.
पुणे में भारतीय टीम ने स्पिनर्स के खिलाफ मददगार पिच पर सिर्फ 259 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. भारत ने पहले दिन ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था. रोहित खाता खोले बिना टिम साउदी का शिकार हो गए थे.
इसके बाद दूसरे दिन का खेल अभी तक कीवी स्पिनर्स के नाम रहा है. मिशेल सैंटनर ने पहले शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया. गिल 30 रन बनाकर LBW हो गए.
और अगले ही ओवर में सैंटनर ने कोहली को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया. इससे पहले भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लेकर कीवी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए.
यह पहला मौका था जब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक पारी के सभी 10 विकेट ऑफ स्पिनर्स ने लिए हों. भारत पहले ही सीरीज में पीछे चल रहा है. बेंगलुरु में उसे 8 विकेट से हार मिली थी.
.
Sports
Virat Kohli Performance against Spinners in Asia in Since 2021 is very bad
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन एशिया में स्पिनर्स के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है. आंकड़े इसी बात की गवाही देते हैं. The post Virat Kohli Performance against Spinners in Asia in Since 2021 is very bad appeared first on Cricket Country.