Travis Head Shines Australia beat England by Seven wickets in 1st ODI

इंग्लैंड ने बेन डकेट की तूफानी पारी से 315 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड ने नाबाद 154 रन की पारी खेली.The post Travis Head Shines Australia beat England by Seven wickets in 1st ODI appeared first on Cricket Country.

featured-image

ट्रेविस हेड ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 316 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड ने 129 गेंद में 154 रन की पारी खेली.

इस पारी में उन्होंने 20 चौके और पांच छक्के लगाए. ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया. इंग्लैंड की टीम ने बेन डकेट के 91 गेंद में 95 रन और विल जैक्स के 56 गेंद में 62 रन की पारी से 315 रन बनाए.



इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में ऑल आउट हो गई. एडम जंपा और मार्नस लाबुशेन ने तीन-तीन विकेट लिए.

दो विकेट ट्रेविस हेड के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल मार्श (10) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय (76) साझेदारी की. स्टीव स्मिथ (32) लिविंगस्टोन की गेंद में उन्हीं को कैच दे बैठे.

इसके बाद हेड का साथ देने उतरे कैमरन ग्रीन ने 73 रन जोड़े. ग्रीन ने भी 32 रन की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा.

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 44 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. लाबुशेन ने अर्धशतक जड़ा और 61 गेंद में 77 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार 150 से ज्यादा रन बनाए.

वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के वह पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले उन्होंने नवंबर 2022 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी. हेड ने रोहित को पीछे छोड़ा हेड नॉटिंघम में वनडे लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने हैं.

ट्रेविस हेड ने 154 रन बनाए. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी. वनडे में ऑस्ट्रेलिया का सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य 359 बनाम भारत, मोहाली, 2019 334 बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 2011 330 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्वाटेमाला, 2002 316 बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1998 316 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024* एक वनडे में इंग्लैंड की तरफ से फेंके गए सबसे ज़्यादा स्पिन ओवर 36.

0 ओवर बनाम पाकिस्तान, शारजाह, 1985 28.3 ओवर बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2018 28.0 ओवर बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1979 28.

0 ओवर बनाम ऑस्ट्रेलिया, नॉटिंघम, 2024* वनडे में सबसे ज़्यादा लगातार जीत 21 – ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 – मई 2003) 13 – श्रीलंका (जून 2023 – सितंबर 2023) 13* – ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 – जारी)** 12 – दक्षिण अफ्रीका (फरवरी 2005 – अक्टूबर 2005) 12 – पाकिस्तान (नवंबर 2007 – जून 2008) 12 – दक्षिण अफ्रीका (सितंबर 2016 – फरवरी 2017) 100 वनडे के बाद स्पिनर्स के सबसे ज़्यादा विकेट 189 – सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) 179 – राशिद खान (अफगानिस्तान) 172 – एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया)* 167 – कुलदीप यादव (भारत) 166 – इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) 162 – सईद अजमल (पाकिस्तान) ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 161* – शेन वॉटसन, मेलबर्न, 2011 154* – ट्रैविस हेड, नॉटिंघम, 2024* 152 – ट्रैविस हेड, मेलबर्न, 2022 145 – डीन जोन्स, ब्रिसबेन, 1990 143 – शेन वॉटसन, साउथेम्प्टन, 2013 वनडे पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ से लगाया गए सबसे ज़्यादा चौके 24 – डेविड वार्नर बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016 21 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफ़ग़ानिस्तान, वानखेड़े, 2023 20 – ट्रैविस हेड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*.