Top five batters with Fastest 2000 IPL runs by balls faced Andre russell Nicholas Pooran chris gayle

featured-image

निकोलस पूरन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 36 गेंद में 87 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 07 चौके और 08 छक्के लगाए.The post Top five batters with Fastest 2000 IPL runs by balls faced Andre russell Nicholas Pooran chris gayle appeared first on Cricket Country.

Fastest to 2000 IPL runs: आईपीएल 2025 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने-सामने हुई. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली. निकोलस पूरन ने 36 गेंद में 87 रन की पारी खेली.

इस पारी में उन्होंने 07 चौके और 08 छक्के लगाए. इस पारी के साथ ही निकोलस पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वह आईपीएल में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.



उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में बॉल के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बैटर्स (Image credit- IPL/BCCI)01.

आंद्रे रसेलवेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और आईपीएल में केकेआर का हिस्सा आंद्रे रसेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. आंद्रे रसेल ने 1120 बॉल में आईपीएल में 2000 रन पूरे किए थे.(Image credit- IPL/BCCI)02.

निकोलस पूरनवेस्टइंडीज के निकोलस पूरन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. निकोलस पूरन ने 1198 बॉल में 2000 आईपीएल रन बनाने का कारनामा किया है.virender sehwag03.

वीरेंद्र सहवागभारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में 1211 बॉल में 2000 आईपीएल रन बनाए थे.(Image credit- X)04.

क्रिस गेलवेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने 1251 बॉल में आईपीएल में 2000 रन बनाने का कारनामा किया था.Rishabh Pant05.

ऋषभ पंतभारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ऋषभ पंत ने आईपीएल में 1306 बॉल में 2000 रन पूरे किए थे.The post Top five batters with Fastest 2000 IPL runs by balls faced Andre russell Nicholas Pooran chris gayle appeared first on Cricket Country.

.