They totally outplayed us Jos Buttler praised India after losing in semifinal of T20 World Cup 2024

जोस बटलर ने कहा कि हमने भारत को 20-25 रन अतिरिक्त बनाने दिए. भारतीय टीम ने जो स्कोर बनाया वह इस पिच पर हासिल करना बहुत मुश्किल था. The post They totally outplayed us Jos Buttler praised India after losing in semifinal of T20 World Cup 2024 appeared first on Cricket Country.

featured-image

भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही भारत ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है. तब इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने माना कि रोहित की सेना ने उन्हें चौतरफा मार दी. भारत ने मुकाबला 68 रन से जीता और 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत फाइनल में पहुंचा था.



भारतीय टीम का मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा. 68 रन से जीता भारत गुरुवार को जॉर्जटाउन में खेले गए मैच में इंग्�.