Setback for Mumbai Indians Jasprit Bumrah’s comeback might get further delayed What About Akash Deep

मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपने तीन में से एक ही मैच जीता है. और टीम की परेशानी में इजाफा होने वाला है. जसप्रीत बुमराह की वापसी में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग सकता है. The post Setback for Mumbai Indians Jasprit Bumrah’s comeback might get further delayed What About Akash Deep appeared first on Cricket Country.

featured-image

जसप्रीत बुमराह जिस गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हों, वह दूसरों से इक्कीस हो जाता है. मुंबई इंडियंस के पास यह ब्रह्मास्त्र हालांकि इस सीजन में अभी तक मैदान पर नहीं उतरा है. इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान बुमराह को जो चोट लगी थी.

उससे वह उबर नहीं पाए हैं. और हार्दिक पंड्या की टीम के लिए यह चिंता का सबब है. तो आखिर कब तक होगी मैदान पर बूम-बूम बुमराह की वापसी.



मुंबई को करना होगा अभी इंतजारमुंबई इंडियंस को अपने स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बुमराह अभी बेंगलुरु में सेंटर फॉर एक्सीलेंस में रीहैब कर रहे हैं. बुमराह की टीम में वापसी में अभी और वक्त लगेगा.

खबर है कि उनकी चोट को जितना माना जा रहा था वह उससे ज्यादा गंभीर है.Jasprit Bumrah Injuryइंजुरी नहीं पर जोखिम नहीं लेना चाहता BCCIअंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर कहती है कि बुमराह अभी फिट हैं और इंजुरी-फ्री हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है.

खबर तो यहां तक है कि बुमराह इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैच भी नहीं खेलेंगे.जसप्रीत बुमराह की वापसी की कोई तय तारीख नहीं..

.इससे पहले, उम्मीद जताई जा रही थी बुमराह अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ जाएंगे. हालांकि अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई तय तारीख नहीं बताई गई है.

फिर भी कब तक आएंगे बुमराहअखबार की खबर में आगे कहा गया है, ‘बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर थी. मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उन्हें कोई स्ट्रेस फ्रैक्चर न हो. बुमराह खुद भी संभलकर गेंदबाजी कर रहे हैं.

वह सेंटर फॉर एक्सीलेंस में गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह लय हासिल करने में वक्त लगेगा. उनकी वापसी की कोई पक्की तारीख तय नहीं की गई है. लेकिन उन्हें आप उम्मीद कर सकते हैं कि वह अप्रैल के मध्य तक मैदान पर वापसी करेंगे.

’न्यू-ईयर टेस्ट में लगी थी बुमराह को चोटबुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी. इस साल की शुरुआत में सिडनी में सीरीज के आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में भी वह गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे. भारत का प्रीमियम पेसर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेला था.

आकाश दीप का क्या हालबुमराह के साथ ही तेज गेंदबाज आकाश दीप की मैदान पर वापसी को लेकर सवाल हैं. उनकी वापसी में भी अभी वक्त लगेगा. आकाश दीप पीठ की चोट से उबर रहे हैं.

अखबार की खबर में कहा गया है कि आकाश दीप 10 अप्रैल तक लौट आएंगे.मुंबई की टीम जीती है सिर्फ एक मैचमुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ एक मैच जीता है. टीम को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसे हार मिली थी.

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर उसने अपना खाता खोला था.The post Setback for Mumbai Indians Jasprit Bumrah’s comeback might get further delayed What About Akash Deep appeared first on Cricket Country..