Pakistan Super league Prize money comparison with Ipl Prize money

featured-image

पाकिस्तान सुपर लीग के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने हुई, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. The post Pakistan Super league Prize money comparison with Ipl Prize money appeared first on Cricket Country.

PSL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. शनिवार को पीएसएल का रंगारंग आगाज हुआ. इसके साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी की भी घोषणा कर दी गई है.

(Image credit- @thePSLt20 X)पाकिस्तान सुपर लीग का धमाकेदार आगाजपाकिस्तान सुपर लीग के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने हुई, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. लाहौर कलंदर्स की टीम जेसन होल्डर (चार विकेट) और शादाब खान (तीन विकेट) की गेंदबाजी के आगे 19.2 ओवर में 139 रन पर सिमट गई.



इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कोलिन मुनरो के 59 रन और सलमान आगा के 41 रन की मदद से लक्ष्य को 17.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. (Image credit- @thePSLt20 X)आबिदा परवीन ने बांधा समांपाकिस्तान सुपर लीग के ओपनिंग सेरमनी में संगीत, आतिशबाजी और तकनीक का अनोखा संगम देखने को मिला.

सूफी संगीत की दिग्गज गायिका आबिदा परवीन के अलावा पॉप सिंगर अली जफर, नताशा बैग और रैप जोड़ी यंग स्टनर्स ने भी मंच पर धमाकेदार परफॉर्मेंस किया.(Image credit- @thePSLt20 X)पाकिस्तान सुपर लीग के प्राइज मनी का ऐलानपाकिस्तान सुपर लीग 2025 की प्राइज मनी की घोषणा भी कर दी गई है. पीएसएल विजेता टीम को इस बाार पांच लाख डॉलर यानी करीब 4.

30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं उपविजेता टीम को दो लाख डॉलर यानी 1.72 करोड़ रुपये मिलेंगे.

(Image credit- X)आईपीएल में कितनी मिलती है प्राइज मनीआईपीएल में विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलते हैं. वहीं उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को सात और चौथे नंबर पर रही टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलते हैं.(Image credit- @thePSLt20 X)आईपीएल से कितनी कम है पीएसएल की प्राइज मनीआईपीएल में चौथे नंबर पर रही टीम को 6.

5 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि पीएसएल विजेता टीम को इस बाार पांच लाख डॉलर यानी करीब 4.30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, यानि आईपीएल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को भी पीएसएल की विजेता से ज्यादा पैसा मिलता है. वहीं आईपीएल विजेता को पीएसएल विजेता की तुलना में पांच गुना ज्यादा रकम मिलती है.

The post Pakistan Super league Prize money comparison with Ipl Prize money appeared first on Cricket Country..