Pakistan prime minister Shehbaz sharif afraid of indian team before clash in champions trophy 2025 IND vs PAK

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले से पहले टीम इंडिया से डर लगने लगा है. The post Pakistan prime minister Shehbaz sharif afraid of indian team before clash in champions trophy 2025 IND vs PAK appeared first on Cricket Country.

featured-image

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां मेजबान पाकिस्तान ने लगभग पूरी कर ली है. पाकिस्तान ने शुक्रवार रात लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में शानदार अंदाज में ओपनिंग की. इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी पहुंचे थे.

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले शाहबाज शरीफ को टीम इंडिया का डर सताने लगा है. शाहबाज ने गद्दाफी स्टेडियम में जो बयान दिया है वह उनके डर का साफ बयां करता है. गद्दाफी स्टेडियम की ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा, ‘हमारी टीम बहुत अच्छी है और उसने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनके सामने अब वास्तविक चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी जीतना ही नहीं बल्कि दुबई में होने वाले मैच में हमारे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना होगा.



पाकिस्तान की टीम को पूरे देश का समर्थन हासिल है.’ शाहबाज ने आगे कहा, ‘यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि हम लगभग 29 साल के बाद किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी देश का सिर ऊंचा करेगी’ TRENDING NOW आपको बता दें कि भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में शुरुआत से पाकिस्तान पर दबदबा रहा है.

हालांकि पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कमाल के फॉर्म में चल रही है. ऐसे में पाकिस्तान भारत को हराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा..