Oldest players to take a hat-trick in test cricket Noman ali in List

पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक ले इतिहास रचा दिया. नोमान टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं. The post Oldest players to take a hat-trick in test cricket Noman ali in List appeared first on Cricket Country.

featured-image

पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक हासिल किया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ली हैट्रिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक हासिल किया.

उन्होंने 12वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच, केविन सिंक्लेयर को पवेलियन की राह दिखाई. नोमान टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर हैं. वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले उम्रदराज गेंदबाज भी है.



(Image credit- X) 01. रंगना हेराथ श्रीलंका के रंगना हेराथ हैट्रिक लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के गेंदबाज हैं. उन्होंने 38 साल 139 दिन में यह कारनामा किया है.

हेराथ ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी. रंगना हेराथ ने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 433 विकेट अपने नाम किए. TRENDING NOW 02.

नोमान अली पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. नोमान अली ने 38 साल 110 दिन की उम्र में हैट्रिक लेने का कारनामा किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.

वह हैट्रिक लेने पाकिस्तान के पहले स्पिनर भी हैं. नोमान अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 73 विकेट चटकाए हैं. 03.

टॉम गोडार्ड इंग्लैंड के टॉम गोडार्ड के नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 38 साल 86 दिन में यह कारनामा किया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1938 में हैट्रिक ली थी.

टॉम गोडार्ड का टेस्ट करियर सिर्फ 08 मैचों का था, 08 मैच में उन्होंने 22 विकेट चटकाए थे..