oldest Indian batter to score hundred in test cricket at home venues watch full list

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. मैच के पहले दिन उन्होंने सेंचुरी बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला. हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले अश्विन ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली. वह भारत की धरती पर... Continue reading oldest Indian batter to score hundred in test cricket at home venues watch full listThe post oldest Indian batter to score hundred in test cricket at home venues watch full list appeared first on Cricket Country.

featured-image

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. मैच के पहले दिन उन्होंने सेंचुरी बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला. हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले अश्विन ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली.

वह भारत की धरती पर टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए. अश्विन-जडेजा की साझेदारी अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला. भारत का छठा विकेट 144 रन पर गिरा था.



भारत का सातवां विकेट 343 रन गर गिरा. रविंद्र जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए. यानी दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 199 रन की साझेदारी की.

विजय मर्चेंट भारतीय धरती पर शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज विजय मर्चेंट हैं. मर्चेंट ने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में सेंचुरी बनाई थी. मर्चेंट ने भारत की पहली पारी में 154 रन बनाए थे.

उस समय उनकी उम्र 40 साल 21 दिन थी. TRENDING NOW राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़ ने साल 2011 में 38 साल 307 की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी. कोलकाता में उन्होंने 119 रन की पारी खेली थी.

वीनू माकंड वीनू माकंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1956 में 231 रन की पारी खेली थी. उस समय उनकी उम्र 38 साल 269 दिन थी. वीनू माकंड इस लिस्ट में उनका नाम एक बार फिर शामिल हुआ.

उन्होंने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में हुए टेस्ट मैच में 38 साल 234 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी लगाई थी. रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कमाल की सेंचुरी लगाई. नंबर 8 पर सेंचुरी लगाते हुए उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन की पारी खेली थी.

.