पहले मिशेल हे के नाबाद 99 रनों की नाबाद पारी और उसके बाद गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 84 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. पाकिस्तान ने सूफियान मुकीम की शानदार गेंदबाजी के दम पर स्कोर पर लगाम लगाने का काम किया.
लेकिन डेथ ओवर्स में उसकी गेंदबाजी फिर असफल साबित हुई. न्यूजीलैंड ने 292 रन का स्कोर बनाया. पाकिस्तान ने शुरुआती 12 ओवरों में ही मैच गंवा दिया था.
उसकी आधी टीम 32 के स्कोर पर निपट गई थी. पाकिस्तान के शुरुआती पांच बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. पाकिस्तान की पूरी टीम 41.
2 ओवर में 208 रन पर सिमट गई.इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हेमिल्टन के मैदान पर बादल छाए हुए थे और ऐसे में यह फैसला सही लग रहा था.
उन्हें उम्मीद थी कि पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी. लेकिन न्यूजीलैंड के ओपनर्स राइस मारियू (Rhys Mariu) और निक केली (Nick Kelly) ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े.
हारिस राउफ ने केली को आउट कर पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने 23 गेंद पर 31 रन बनाए. इस पारी में चार चौके थे.
न्यूजीलैंड ने 16वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे.Pace man impact early! Will O’Rourke, Jacob Duffy and Ben Sears with early breakthroughs to have Pakistan five down inside 12 overs. Follow play LIVE and free in NZ on TVNZ DUKE, TVNZ+ 📺 Sport Nation NZ and The ACC 📻 LIVE scoring | https://t.
co/6hz577JVob 📲 #NZvPAK...
pic.twitter.com/slqGVy3GCR— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 2, 2025पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद अब्बास ने 41 रनों का योगदान दिया.
उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए. मिशेल हे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 78 गेंद पर 99 रन बनाए.
अपने छठे वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्होंने सात चौके और सात छक्के लगाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 46 ओवर बाद 238 रन था. लेकिन आखिरी चार ओवरों में न्यूजीलैंड ने 54 रन जोड़े.
पाकिस्तान की ओर से सूफियान मुकीम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने सिर्फ 33 रन देकर दो विकेट लिए. मोहम्मद वसीम ने भी दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 78 रन खर्च किए.
हारिस राउफ ने 75 रन खर्च कर एक कामयाबी हासिल की. न्यूजीलैंड ने अपने 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए.पाकिस्तान की शुरुआत बहुत खराब रही.
टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा. अब्दुल्ला शफीक सिर्फ एक रन बनाकर विल ओ’रूरकी का शिकार बने. बाबर आजम ने सिर्फ एक रन बनाया.
वहीं रिजवान भी पांच ही रन बना सके. पाकिस्तान की टीम 200 तक भी नहीं पहुंचती अगर फहीम अशरफ और नसीम शाह बल्ले से कुछ योगदान नहीं देते. अशरफ ने 80 गेंद पर 73 और नसीम शाह ने 44 गेंद पर 51 रन की पारी खेली.
सीरीज का आखिरी मैच 5 अप्रैल, शनिवार को खेला जाएगा. इससे पहले, टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.The post New Zealand Beat Pakistan in 2nd ODI Match to Seal the Series Mitchell Hay and Ben Sears Stars as NZ Won by 84 Runs appeared first on Cricket Country.
.
Sports
New Zealand Beat Pakistan in 2nd ODI Match to Seal the Series Mitchell Hay and Ben Sears Stars as NZ Won by 84 Runs

पहले मिशेल हे के नाबाद 99 रनों की नाबाद पारी और उसके बाद गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 84 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. पाकिस्तान ने सूफियान...The post New Zealand Beat Pakistan in 2nd ODI Match to Seal the Series Mitchell Hay and Ben Sears Stars as NZ Won by 84 Runs appeared first on Cricket Country.