Mukesh Kumar took 6 wicket for 46 Against Australia A WATCH

मुकेश कुमार ने भारत ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ छह विकेट लिए हैं. The post Mukesh Kumar took 6 wicket for 46 Against Australia A WATCH appeared first on Cricket Country.

featured-image

मुकेश कुमार ने भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की है. उन्होंने 46 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 195 रन पर सिमट गई.

हालांकि उसने 88 रन की अहम बढ़त हासिल की. भारत ए की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 107 रन पर सिमट गई थी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन था.



पहला विकेट 19 साल के सैम कोनटस का गिरा. वह पहले ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए. वह मुकेश कुमार की गेंद पर कैच आउट हुए.

कोनटस को ऑस्ट्रेलियाई टीम में दावेदार माना जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे दावेदार कैमरन बेक्रॉफ्ट भी खाता खोले बिना मुकेश कुमार का शिकार बने. मार्कस हैरिस ने सिर्फ 17 रन बनाए लेकिन वह संघर्ष करते दिखाई दिए.

वह प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. मुकेश कुमार ने इसके बाद ब्यू वेबस्टर (37) को आउट किया. दूसरे दिन नाथन मैकस्वीनी (39) और कूपर कॉनली (37) ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े.

यह इस मैच की पहली अर्धशतकीय साझेदारी दी. मुकेश ने कॉनली को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. जोश फिलिप्स पारी में मुकेश का शिकार बने.

ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने कप्तान मैकस्वीनी को आउट किया. टॉड मर्फी (33) और फेरगस ओ’नील (13) के भारतीय गेंदबाजों को कुछ परेशान किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने ओ’नील को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया.

मुकेश कुमार ने ब्रेडन डॉगट को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए. उन्होंने इसके बाद मर्फी को आउट किया..