MS Dhoni father and mother at chapauk stadium to support csk photo goes viral ipl 2025 csk vs dc

featured-image

आईपीएल में आज फैंस को एक खास नजारा देखने को मिला है. आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता स्टेडियम में नजर आए. The post MS Dhoni father and mother at chapauk stadium to support csk photo goes viral ipl 2025 csk vs dc appeared first on Cricket Country.

MS Dhoni Parents in Chepauk Stadium: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जा रहा है.इस मुकाबले में फैंस को एक खास दृश्य देखने को मिला.

दरअसल, फैंस के चहेते चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी इस मुकाबले को देखने पहुंचे. यह पहली बार है जब धोनी के माता-पिता अपने बेटे को मैदान पर खेलते हुए देखने पहुंचे हैं.धोनी के माता-पिता पहुंचे स्टेडियममहेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग में खेल रहे हैं.



हालांकि इतने सालों में कभी भी धोनी के माता-पिता स्टेडियम में पहुंचकर बेटे को खेलते हुए नहीं देखा था. हालांकि आज धोनी के पिता पान सिंह धोनी और माता देविका देवी ने सबको चौंका दिया और चेपॉक में अपने बेटे माही और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम में नजर आए.धोनी के माता-पिता के स्टेडियम में पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है.

फैंस धोनी के माता-पिता को स्टेडियम में देखकर काफी खुश हैं. धोनी के मां-पापा बहुत बारिकी से दिल्ली के खिलाफ मुकाबले का आनंद उठा रहे थे.MS Dhoni's parents at the Chepauk stadium.

pic.twitter.com/iiPXgUY9n5— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2025मां-पापा के सामने धोनी दर्ज करना चाहेंगे जीतअपने माता-पिता के सामने स्टेडियम में खेलना आज महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी काफी खास है.

धोनी ऐसे में आज उनके सामने बल्ले से कमाल करना चाहेंगे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.ऐसे में धोनी आज अपने माता-पिता के सामने चेन्नई को होम मैच में जीत दिलाना चाहेंगे और इस पल को काफी यादगार बनाना चाहेंगे.

The post MS Dhoni father and mother at chapauk stadium to support csk photo goes viral ipl 2025 csk vs dc appeared first on Cricket Country..