Most Test Matches Won by Team At Home since 2000 Watch India

भारतीय टीम को उसके घरेलू मैदान पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता. भारतीय टीम हमेशा से विपक्षी टीम के लिए अपनी घरेलू पिचों पर चुनौती पेश करती आई है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी अपने घर पर बहुत मजबूत हैं. एक नजर डालते हैं इस सदी में यानी साल... Continue reading Most Test Matches Won by Team At Home since 2000 Watch IndiaThe post Most Test Matches Won by Team At Home since 2000 Watch India appeared first on Cricket Country.

featured-image

भारतीय टीम को उसके घरेलू मैदान पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता. भारतीय टीम हमेशा से विपक्षी टीम के लिए अपनी घरेलू पिचों पर चुनौती पेश करती आई है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी अपने घर पर बहुत मजबूत हैं.

एक नजर डालते हैं इस सदी में यानी साल 2000 से अपने घर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों पर. किसका जीत प्रतिशत है सबसे ज्यादा. इंग्लैंड इंग्लैंड की टीम ने इन 24 साल में अपने घर पर 168 टेस्ट मैच खेले हैं.



इसमें से इंग्लैंड ने 97 मैच जीते हैं और 39 में उसे हार मिली है. 32 मैचों में उसे हार मिली है. इंग्लैंड का अपने घरेलू मैदानों पर जीत का प्रतिशत 50.

80 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर साल 2000 से 134 टेस्ट मैच खेले हैं. और इसमें से सिर्फ 16 मैच हारे हैं.

और 95 मुकाबले जीते हैं. अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया के 21 मुकाबले ही ड्रॉ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का अपने घर पर जीत का प्रतिशत 70.

80 है. TRENDING NOW साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका ने अपने घरेलू धरती पर इस सदी में कुल 116 टेस्ट मैच खेले हैं. और 72 मैच जीते हैं और 30 हारे हैं.

इसके अलावा 14 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका का अपने घरेलू धरती पर जीत का प्रतिशत 62.00 का रहा है.

भारत भारत ने 2000 से अभी तक अपने घर पर 114 टेस्ट मैच खेले हैं. और इसमें से 70 में भारत ने जीत हासिल की है. भारत को 15 मैच में हार मिली है.

29 मैच भारत ड्रॉ रहे हैं. भारत का जीत प्रतिशत 61.40 का रहा है.

श्रीलंका अपने घर पर श्रीलंका का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. श्रीलंका ने साल 2000 से अभी तक अपने घर पर कुल 114 टेस्ट मैच खेले हैं. श्रीलंका ने इस दौरान कुल 58 मैच खेले हैं.

इसमें से 34 में उसे जीत मिली है. और 22 ड्रॉ रहे हैं. श्रीलंका का जीत का प्रतिशत 50.

80 का रहा है न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड ने 2000 से अपने घर पर कुल 100 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें स 48 मैच जीते हैं और 24 में उसे हार मिली है. 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.

न्यूजीलैंड का अपने घर पर जीत का प्रतिशत इस दौरान 48 का रहा है. वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज ने इस दौरान 108 टेस्ट मैच खेले. और वेस्टइंडीज ने सिर्फ 31 टेस्ट मैच जीते और 43 मैच हारे हैं.

और 34 मैच ड्रॉ रहे हैं. वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत 28.70 का रहा है.

पाकिस्तान पाकिस्तान ने इस दौरान अपने घर पर सिर्फ 47 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने सिर्फ 18 टेस्ट मैच जीते हैं. और 14 मैच हारे हैं.

और 15 मैच ड्रॉ रहे हैं. उसका जीत प्रतिशत 38.20 का है.

बांग्लादेश बांग्लादेश ने इस दौरान 77 टेस्ट मैच अपने घर पर खेले. और सिर्फ 13 टेस्ट मैच जीते. 50 मैच बांग्लादेश ने इस दौरान हारे हैं.

14 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश का जीत प्रतिशत इस दौरान 16.80 का रहा था.

जिम्बाब्वे जिम्बाब्वे ने इस दौरान 43 टेस्ट मैच खेले हैं. और सिर्फ सात मैच जीते हैं और 29 मैच हारे हैं. 7 मैच ड्रॉ रहे हैं.

जिम्बाब्वे का अपने घर पर जीत का प्रतिशत सिर्फ 16.20 का रहा है..