Most Dropped Catches by Indian in Test Since 2019

साल 2019 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन से हैं. The post Most Dropped Catches by Indian in Test Since 2019 appeared first on Cricket Country.

featured-image

क्रिकेट में कहते हैं पकड़ो कैच, जीतो मैच. और कई बार कैच छोड़ना बहुत भारी पड़ता है. मैच का नतीजा इसी से तय हो जाता है.

एक नजर डालते हैं ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने 2019 से अभी तक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं. इसमें विकेटकीपर शामिल नहीं हैं. विराट कोहली साल 2019 से सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम सबसे आगे हैं.



कोहली ने 1 जनवरी 2019 से अभी तक कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं. कोहली ने इस दौरान कुल 17 कैच छोड़े हैं. हालांकि इस दौरान कोहली ने कुल 41 कैच पकड़े हैं.

रोहित शर्मा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 1 जनवरी 2019 से अभी तक कुल 35 टेस्ट मैच खेले हैं. रोहित ने इस दौरान 37 कैच लपके.

इसके साथ ही उन्होंने 12 कैच छोड़े भी हैं. TRENDING NOW अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे ने बीते पांच साल में कुल 30 टेस्ट मैच खेले. रहाणे ने इन पांच साल में कुल 31 कैच लपके.

और उन्होंने 9 कैच छोड़े. वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हनुमा विहारी हनुमा विहारी को इन पांच साल में ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

उन्होंने इस दौरान सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने 8 कैच छोड़े हैं. और वह सिर्फ 3 कैच पकड़े हैं.

चेतेश्वर पुजारा पुजारा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पुजारा ने इन पांच साल में 36 टेस्ट मैच खेले. पुजारा ने कुल 22 कैच पकड़े.

और साथ ही उन्होंने 7 कैच छोड़े. केएल राहुल केएल राहुल की फील्डिंग को लेकर बड़ा सवाल उठने लगा है. राहुल ने इन पांच साल में 20 टेस्ट मैच खेले और 23 कैच बतौर फील्डर पकड़े.

और उन्होंने 7 कैच छोड़े..