most dot balls in ipl by bowlers bhuvneshwar kumar sunil narine

आईपीएल में कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो काफी कर रन खर्च करते हैं. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाली है.The post most dot balls in ipl by bowlers bhuvneshwar kumar sunil narine appeared first on Cricket Country.

featured-image

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में आमतौर पर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है. लीग में गेंदबाजों की काफी पिटाई होती है. हालांकि आईपीएल में कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो काफी कर रन खर्च करते हैं.

हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाली है. 1. भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलने वाले भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.



भुवी ने अब तक 176 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 1734 गेंद डॉट फेंकी है. भुवी के आंकड़े बताते हैं कि उनपर बल्लेबाज को रन बनाना कितना मुश्किल होता है.

2. सुनील नरेन केकेआर के स्टार ऑलराउंडर और अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर सुनील नरेन को खेलना भी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. नरेन ने अब तक 176 आईपीएल मैच खेले हैं.

इनमें उन्होंने 1642 गेंद डॉट डाली है. TRENDING NOW 3. आर अश्विन भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

उन्होंने आईपीएल इतिहास में अब तक 202 मुकाबले खेले हैं. इनमें अश्विन ने 1606 गेंद डॉट डाली है. 4.

पीयूष चावला पीयूष चावला का नाम भी सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले खिलाड़ियों में आता है. चावला ने अब तक 191 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1358 गेंद डॉट डाली है.

5. हरभजन सिंह भारतीय टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी लंबे समय तक आईपीएल खेला. उन्होंने आईपीएल में 160 मैच में खेलते हुए 1312 गेंद डॉट डाली है.

.