Kedar Jadhav joins BJP: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर केदार जाधव राजनीति के पिच पर उतर गए हैं. केदार जाधव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली, केदार जाधव को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया गया.
(Image credit- IANS)मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, केदार जाधव ने आज भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है, उनका भारतीय खेल जगत में एक महत्वपूर्ण प्रभाव है और हम भाजपा परिवार में उनका स्वागत करते हैं.(Image credir- X)महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था जन्मकेदार जाधव का जन्म 26 मार्च 1985 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ, दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन गेंदबाज के रूप में उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाई। जाधव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट से की और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे.(image credit- twitter)2014 में टीम इंडिया में किया था डेब्यूकेदार जाधव का वनडे डेब्यू 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ.
जाधव ने 73 वनडे मैचों में 1389 रन बनाए, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही 27 विकेट भी लिए, उनकी औसत 42.09 रही, जो उनकी निरंतरता को दर्शाती है, टी-20 में उन्होंने 9 मैच खेले और 122 रन बनाए. 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वनडे में 120 रनों की शानदार पारी और गेंदबाजी में योगदान उनकी यादगार पारियों में से एक है। हालांकि, चोट और फॉर्म में उतार-चढ़ाव के कारण 2020 के बाद वह भारतीय टीम से बाहर हो गए.
(Image credit- X)आईपीएल में कई टीमों का रहे हिस्साआईपीएल में जाधव ने चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए 93 मैचों में 1196 रन बनाए. उनकी अनोखी गेंदबाजी शैली और मध्यक्रम में फिनिशर की भूमिका ने उन्हें खास पहचान दी.(Image credit- X)2024 में क्रिकेट से लिया था संन्यास3 जून 2024 को 39 साल की उम्र में जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, निजी जीवन में, उन्होंने 2011 में स्नेहल से शादी की और उनकी एक बेटी है.
The post Kedar Jadhav former Indian cricketer joins BJP in Mumbai appeared first on Cricket Country..
Sports
Kedar Jadhav former Indian cricketer joins BJP in Mumbai

2024 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे हैं. The post Kedar Jadhav former Indian cricketer joins BJP in Mumbai appeared first on Cricket Country.