India will Miss Cheteshwar Pujara on Australia Tour Feels former Chief Selector MSK Prasad

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे सीनियिर खिलाड़ियों का नाम नहीं है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमिटी... Continue reading India will Miss Cheteshwar Pujara on Australia Tour Feels former Chief Selector MSK PrasadThe post India will Miss Cheteshwar Pujara on Australia Tour Feels former Chief Selector MSK Prasad appeared first on Cricket Country.

featured-image

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे सीनियिर खिलाड़ियों का नाम नहीं है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमिटी ने पुजारा को नजरअंदाज किया है.

लेकिन पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) को लगता है कि भारतीय टीम को इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara not in team) की कमी खलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है.



और विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) मध्यक्रम में बल्लेबाजी का मोर्चा संभालेंगे. भारतीय टीम के सिलेक्शन पर प्रसादन ने कहा कि पुजारा रणजी ट्रॉफी में अच्छे फॉर्म में हैं और उनका अनुभव व मजबूती ऑस्ट्रेलिया में भारत के बहुत काम आएगी. पुजारा ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Cheteshwar Pujara Double Hundred Ranji) में दोहरा शतक जमाया था.

प्रसाद ने कहा, ‘पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है. वह अपने साथ अनुभव और मजबूती लेकर आते हैं. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में इसकी जरूरत पड़ेगी.

मुझे लगता है कि अगर उन्हें नीतिश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को चुनना था तो वे इंडिया ए के एक मैच तक कम-से-कम इंतजार कर सकते थे. और इसके बाद वे फैसला ले सकते थे.’ भारत ने जब 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था.

इस सीरीज में पुजारा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे. सात पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत 74.

42 का रहा था. और इस दौरान उन्होंने तीन सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई थी. ऑस्ट्रेलिया में भी पुजारा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.

उन्होंने 11 मैचों में 47.28 के औसत से 993 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

2020-21 में भारत ने जब गाबा में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच जीता था तो पुजारा ने गेंदबाजों को थकाने का काम किया था. उन्होंने 211 गेंद पर 56 रन बनाए थे. भारत ने उस मैदान पर 329 रन का लक्ष्य हासिल कर सीरीज 2-1 से जीती थी.

.