बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. 22 नवंबर से पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर नजरें होगी, जो इस समय आउट ऑफ फॉर्म है.
कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही शानदार रिकॉर्ड है, मगर ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने जिस मैच में शतक जड़ा है, उस मैच में भारत को जीत नहीं मिल सकी है. 01. जनवरी 2012 (एडिलेड टेस्ट) विराट कोहली ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था.
जनवरी 2012 में खेले गए इस मैच में कोहली ने 116 रन की पारी खेली थी, मगर इस मैच में भारत को हार मिली. ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच को रिकी पोटिंग और माइकल क्लॉर्क के दोहरे शतक की मदद से 298 रन से जीता था. 02.
दिसंबर 2014 (एडिलेड टेस्ट) विराट कोहली ने दिसंबर 2014 में एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. उन्होंने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे. कोहली की इस पारी के बावजूद भारतीय टीम को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 48 रन से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी डेविड वॉर्नर ने दोनों इनिंग में शतक जड़ा था. इसके अलावा स्टीव स्मिथ और माइकल क्लॉर्क ने भी शतकीय पारी खेली थी. TRENDING NOW 03.
दिसंबर (2014) मेलबर्न में दिसंबर 2014 में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 169 रन की पारी खेली. विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 147 रन बनाए. विराट कोहली के शतक के बावजूद भारत को इस मैच में जीत नहीं मिली और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
04. जनवरी 2015 (सिडनी टेस्ट) सिडनी में जनवरी 2015 में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 147 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली के शतक के अलावा इस मैच में भारत की तरफ से केएल राहुल ने भी शतक जड़ा और 110 रन बनाए थे, मगर यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
05. दिसंबर 2018 (पर्थ टेस्ट) पर्थ में दिसंबर 2018 में खेले गए टेस्ट में विराट कोहली ने 123 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली के शतक के बावजूद भारतीय टीम को इस मैच में 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
.
Sports
india have never won a test in australia in which virat kohli has scored a hundred
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने छह शतक लगाए हैं, जिसमें तीन मैच में भारत को हार मिली है, जबकि अन्य मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. एक मैच में कोहली ने दोनों इनिंग में शतक जड़ा, मगर फिर भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. The post india have never won a test in australia in which virat kohli has scored a hundred appeared first on Cricket Country.