भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो गई है. दोनों टीमें पहले मुकाबले में पर्थ में भिड़ी हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले मुकाबले में कप्तानी कर रहे हैं. बुमराह ने टॉस जीतकर भारत की प्लेइंग 11 के बारे में बताया जिसे जान हर कोई हैरान रह गया. इसका कारण भारत के प्लेइंग 11 में एक नहीं दो विकेटकीपर-बल्लेबाज का खेलना है.
दो विकेटकीपर के साथ भारत पर्थ में उतरी दरअसल, पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम दो विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ उतरी है. टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ इस मैच में ध्रुव जुरेल को भी खिलाया है. जुरेल भारतीय स्क्वॉड में बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल रहते हैं.
हालांकि इस बार इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज को एक साथ खेलने का मौका मिला है. पंत के साथ ध्रुव जुरेल को भी साथ में खेलने का कारण उनका फॉर्म हैं. दरअसल, पर्थ टेस्ट के पहले ध्रुव जुरेल इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए थे. उनकी इस काबिलियत को देखते हुए ध्रुव जुरेल को पर्थ टेस्ट में बतौर बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिला है.
कौन करेगा विकेकीपिंग? भारत की प्लेइंग 11 देख यह साफ है कि मुकाबले में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. क्योंकि ध्रुव जुरेल को बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में विकेट के पीछे से पंत की जुगलबंदी फैंस को देखने को मिलेगी.
पंत विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करना चाहेंगे और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करना चाहेंगे. भारत की प्लेइंग 11 केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज..
Sports
IND vs AUS why Indian team play perth test with 2 wicketkeeper batsman Rishabh pant dhruv jure
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम 2 विकेटकीपर के साथ उतरी है. टीम की प्लेइंग 11 में दो विकेटकीपर को देख फैंस भी हैरान हैं. The post IND vs AUS why Indian team play perth test with 2 wicketkeeper batsman Rishabh pant dhruv jure appeared first on Cricket Country.