लखनऊ: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 12 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च किए.हार्दिक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हारना हमेशा निराशाजनक होता है. मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए.
आखिरी में हम इसी अंतर से हारे.’हार्दिक ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए. टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाए है.
उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है. मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं. मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं.
’मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी. तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए.
हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था. क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है. बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं.
’The post Hardik Pandya Talks about the reason of Defeat of Mumbai Indians Against Lucknow Super Giants appeared first on Cricket Country..
Sports
Hardik Pandya Talks about the reason of Defeat of Mumbai Indians Against Lucknow Super Giants

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनकी टीम ने कहां-कहां गलती कर दी. The post Hardik Pandya Talks about the reason of Defeat of Mumbai Indians Against Lucknow Super Giants appeared first on Cricket Country.