flood lights sudden off during NZ VS PAK Match: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम शनिवार को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में आमने-सामने हुई. न्यूजीलैंड ने डकबर्थ लुईस नियम से इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया था.
वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब लाइव मैच के दौरान अचानक फ्लडलाइट्स बंद हो गई. फ्लडलाइट्स बंद से ठीक पहले बॉलर्स ने गेंद भी फेंक दी थी.पाकिस्तान की पारी के 39वें ओवर में जैकब डफी तैयब ताहिर को चौथी गेंद डालने वाले थे.
जैकब डफी ने गेंद डालते समय अंपायर को क्रॉस किया, तभी पूरे मैदान की बत्तियां बुझ गईं और चारों तरफ अंधेरा छा गया. बल्लेबाज तैयब ताहिर इस घटना से घबरा गए और चोट से बचने के लिए तुरंत क्रीज से पीछे हट गए. हालांकि यह गेंद स्टंप से चूक गई.
हालांकि किस्मत अच्छी रही, इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी.फ्लडलाइट्स बंद होने की वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. लाइट आने के बाद दुबारा से मैच शुरू हुआ.
Lights go off in the stadium!#PAKvsNZ #PakistanCricket #Cricket pic.twitter.com/FvOM0YwAxj— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) April 5, 2025न्यूजीलैंड ने 43 रन से जीता मुकाबलान्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले को 43 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
डकबर्थ लुईस नियम से मैच को 42 ओवर का खेला गया. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 264 रन बनाए, पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. बेन सियर्स ने न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट चटकाए.
The post flood lights sudden off during NZ VS PAK 3rd odi Match Scary scene for players watch Video appeared first on Cricket Country..
Sports
flood lights sudden off during NZ VS PAK 3rd odi Match Scary scene for players watch Video

पाकिस्तान की पारी के 39वें ओवर में जैकब डफी तैयब ताहिर को चौथी गेंद डालने वाले थे, तभी अचानक फ्लडलाइट्स ऑफ हो गया. The post flood lights sudden off during NZ VS PAK 3rd odi Match Scary scene for players watch Video appeared first on Cricket Country.