David Warner’s Lifetime captaincy ban lifted by cricket Australia after ball tempering controversy in 2018

डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी राहत दी है. वॉर्नर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की किसी टीम के कप्तान बन सकते हैं. The post David Warner’s Lifetime captaincy ban lifted by cricket Australia after ball tempering controversy in 2018 appeared first on Cricket Country.

featured-image

डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी राहत दी है. वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बनने के पात्र हो गए हैं. छह साल साल 2018 में वॉर्नर पर बॉल-टैंपरिंग मामले को लेकर बैन लगा दिया गया था.

इसके मुताबिक वॉर्नर एक साल तक टीम से बाहर रहे थे. और इसके अलावा वह आजीवन ऑस्ट्रेलिया में किसी भी क्रिकेट टीम के कप्तान भी नहीं बन सकते थे. साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान केपटाउन में डेविड वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया था.



इसके बाद उन्हें अस्थायी तौर पर सस्पेंड भी कर दिया गया था. साउथ अफ्रीका के उस दौरे पर डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान थे. स्मिथ तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान इस प्रकरण के बाद भी बन चुके हैं लेकिन वॉर्नर पर यह प्रतिबंध जारी है.

शुक्रवार 25 अक्तूबर को तीन सदस्यीय रिव्यू पैनल जिसमें जैफ ग्लेसन केसी, जेन सीराइट और एलन सुलिवन केसी शामिल थे, ने ने यह फैसला दिया कि वॉर्नर ने प्रतिबंध हटाने के सभी जरूरी मापदंडों को पूरा कर दिया है. रिव्यू पैनल का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसका अर्थ है कि वॉर्नर अब बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की कप्तानी करने के पात्र हो गए हैं.

.