इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के मेगा ऑक्शन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ऑक्शन के इंतजार के बीच आईपीएल को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, आईपीएल के अगले तीन सीजन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
आईपीएल की तारीखों के ऐलान के बाद अब साफ हो गया है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत कब होगी और इसका खिताबी मुकाबला कब खेला जाएगा. लीग की तारीख सामने आने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. कब से शुरू होगी आईपीएल 2025? ईएसपीएनक्रिकइंफो से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी.
इस सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. हालांकि खिताबी मुकाबला किस मैदान पर होगा अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है. दरअसल, आईपीएल ने तारीखों की जानकरी इमेल के जरिए सभी फ्रेंचाइजियों को दे दी है.
ऐसे में फैंस को आईपीएल के लिए अब ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा. आईपीएल 2025 के बाद 2026 सीजन की शुरुआत 15 मार्च से होने वाली है. इस सीजन में फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा.
वहीं साल 2027 में आईपीएल की शुरुआत 14 मार्च से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को होगा. आईपीएल 2025 में होंगे कितने मुकाबले? आईपीएल 2025 में भी पिछली बार की तरह 74 मुकाबले होते हुए नजर आएंगे. ऐसे में मुकाबले की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है.
हालांकि 2026 और 2027 के आईपीएल के दौरान मुकाबले की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में फैंस को रोमांच पहले से डबल होने वाला है. फैंस अब तारीख सामने आने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
बता दें कि 24 नवंबर और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीम बिल्कुल अलग और नए अंदाज में नजर आएगी. फैंस इस मेगा ऑक्शन को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.
.
Sports
Date Announced for ipl 2025 to 2027 know in full details here
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 की तारीख की घोषणा कर दी गई है. आईपीएल के अगला सीजन 2 महीने से लंबे समय तक चलेगा. The post Date Announced for ipl 2025 to 2027 know in full details here appeared first on Cricket Country.