Champions Trophy 2025 prize money know how much team earned after win the tournament

Champions Trophy 2025 जीतने वाली टीम की कमाई करोड़ों की होगी. जानिए टूर्नामेंट की प्राइज मनी के बारे में...The post Champions Trophy 2025 prize money know how much team earned after win the tournament appeared first on Cricket Country.

featured-image

क्रिकेट फैंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप 8 टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.

पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाना है. इसकी शुरुआत से पहले हम आपको बताएंगे कि टूर्नामेंट जीतने वाली टीम इससे कितने की कमाई कर सकती है और इसका प्राइज मनी क्या हो सकता है. आईसीसी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी के बारे में नहीं बताया गया है.



जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है. पिछले संस्करण पर नजर डाले तो साल 2017 में जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था तो उस वक्त खिताब जीतने वाली टीम को 14.11 करोड़ की बड़ी धनराशि दी गई है.

TRENDING NOW विजेता के अलावा उपविजेता टीम को 7.05 करोड़ रुपये मिले थे. हालांकि यह राशि साल 2017 में दी गई थी.

ऐसे में इस बार ईनामी राशि में बड़ी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आईसीसी इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को काफी मोटी रकम ईनाम के रूप में दे सकती है. विजेता के अलावा उपविजेता और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमों की भी बड़ी कमाई हो सकती है.

फिलहाल फैंस को आईसीसी के आधिकारिक घोषणा का इंतजार है जिससे यह साफ होगा कि आखिरी विनर को कितने रुपये मिलेंगे. भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मुकाबलों की बात करें तो भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दूसरा मैच 23 फरवरी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.

.