न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इसके साथ ही खास क्लब में जगह बनाई है. भारत के लिए हारे हुए टेस्ट मैच में वह बेस्ट गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
पांच गेंदबाजों की लिस्ट जिन्होंने हारे हुए मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है. 01. जवागल श्रीनाथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर जवागल श्रीनाथ का नाम है.
साल 1999 में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ जवागल श्रीनाथ ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में कुल आठ विकेट लिए थे. उन्होंने मैच में 132 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे. इस मैच में भारतीय टीम को 46 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 232 रन पर ऑलआउट हो गई 02. वाशिंगटन सुंदर वाशिंगटन सुंदर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए.
उन्होंने मैच में 115 रन देकर 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस मैच में भारतीय टीम 113 रन से हार मिली. 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर सिमट गई.
TRENDING NOW 03. बापू नाडकर्णी बापू नाडकर्णी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. साल 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बापू नाडकर्णी ने 115 रन देकर कुल 11 विकेट चटकाए थे.
उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे. भारतीय टीम को इस मैच में 139 रन से हार मिली थी. 04.
हरभजन सिंह हरभजन सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. हरभजन सिंह ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 224 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए थे.
ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 217 रन से जीत मिली थी. 05. भागवत चंद्रेशखर भागवत चंद्रशेखर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
भागवत चंद्रशेखर ने साल 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 235 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. भारत को इस मैच में छह विकेट से हार मिली थी.
.
Sports
Best bowling figures for India in losing side in test cricket Javagal Srinath Washington Sundar
वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 11 विकेट लिए. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का हारे हुए टेस्ट मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.The post Best bowling figures for India in losing side in test cricket Javagal Srinath Washington Sundar appeared first on Cricket Country.