best bowling average in australia since 1900 minimum 50 wickets

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में पिछले 124 साल में सर्वश्रेष्ठ गेंदाबजी औसत वाले बॉलर्स...The post best bowling average in australia since 1900 minimum 50 wickets appeared first on Cricket Country.

featured-image

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर तेज गेंदबाज को गेंदबाजी करना काफी पसंद आता है. तेज गेंदबाज इस देश में अलग ही अवतार में नजर आते हैं. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 1900 के बाद कंगारू सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत से बॉलिंग की है.

1. जसप्रीत बुमराह (भारत) भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जमकर आग उगल रहे हैं.



बुमराह कंगारू टीम के खिलाफ 53 टेस्ट विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 17.15 का रहा है.

वह दिग्गजों की लिस्ट में सबसे आगे निकल चुके हैं. 2. सर रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट मैच में 130 विकेट झटके थे.

उन्होंने यह विकेट 17.83 की औसत से लिए थे. TRENDING NOW 3.

हर्बट आयरनमोंगर (ऑस्ट्रेलिया) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी हर्बट आयरनमोंगर लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. हर्बट ने अपने घरेलू सरजमीं पर 17.97 की गेंदबाजी औसत से गेंदबाजी की थी.

4. कर्टली एंब्रोस (वेस्टइंडीज) वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. एंब्रोस ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 19.

79 की औसत से गेंदबाजी की है. 5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को भी अपने घरेलू सरजमीं पर गेंदबाजी करना काफी रास आता है.

उन्होंने अपनी घरेलू धरती पर 20.00 की गेंदबाजी औसत से बॉलिंग की है..