babar azam out from pakistan odi and t20i team against zimbabwe

पाकिस्तान टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है. इस दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. The post babar azam out from pakistan odi and t20i team against zimbabwe appeared first on Cricket Country.

featured-image

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लंबे समय बाद अपने फॉर्म में वापसी की है. टीम ने हाल ही में अपने घर पर इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया. इस सीरीज के पहले मुकाबले के बाद पाकिस्तान की टीम से दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को बाहर कर दिया गया था.

अब इस सीरीज के बाद पाकिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे और जिम्बाब्वे दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया गया है. हालांकि एक बार फिर बाबर आजम को बाहर रखा गया है. बाबर आजम हुए टीम से बाहर बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए बाबर आजम का चयन पाकिस्तान टीम में नहीं किया गया है.



बाबर आजम को इस दौरे से बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बाबर को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दरअसल, बाबर आजम को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना काफी पसंद आता है. अब तक अपने करियर में इस टीम के खिलाफ 9 वनडे मैच खेले हैं.

जिसमें 2 शतक की मदद से उन्होंने 459 रन बनाए हैं. बाबर का वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 114.75 का औसत है.

यह औसत बताता है कि उनका बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ कितना चलता है. ऐसे में बाबर को जिम्बाब्वे दौरे से बाहर किए जाने के बाद फैंस निराश हैं. बाबर ने छोड़ी है कप्तानी आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के इस स्टार खिलाड़ी ने कुछ समय पहले ही लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.

बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद से अभी तक पाकिस्तान टीम के नए कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है. पाकिस्तान के स्क्वॉड में भी नए कप्तान का जिक्र नहीं किया गया है. जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर.

टी20 टीम: अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफियान मोकीम, तैय्यब ताहिर और उस्मान खान..