Afghanistan bowled out on 56 against South Africa T20 World Cup 2024 lowest by any team in SF

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 56 रन पर आउट हो गई. यह टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. The post Afghanistan bowled out on 56 against South Africa T20 World Cup 2024 lowest by any team in SF appeared first on Cricket Country.

featured-image

साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को सिर्फ 56 रन पर आउट कर दिया. 26 जून रात (भारत में 27 जून की सुबह) तरोबा में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

और राशिद खान का यह फैसला गलत साबित हुआ. यह टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किसी भी टीम का बनाया गया सबसे कम स्कोर है. इस मुकाम पर पहली बार कोई टीम 100 रन से पहले आउट हुई है.



अफगानिस्तान ने हालिया मैचों में जबर्दस्त खेल दिखाया. वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्ता�.